2000 Note Breaking News: क्या आपके पास भी 2000 के नोट है अगर हा ,तो इस न्यूज़ पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें। और अपने Family Members के साथ और अपने Whatsapp Groups पर इस न्यूज़ को शेयर करना न भूले।
तो 19 अप्रैल को RBI द्वारा बड़ा फैसला लिया है उन्होंने Tweet करके बताया की सभी बैंक 30 सितम्बर तब 2000 के नोट को जमा करवा ले। इसका सीधा मतलब है की अब 2016 की तरह ही हमें फिर से एक बार नोटेबंदी देखने को मिलेगी।नवंबर 2016 में हुयी नोटेबंदी में 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया गया था और अब RBI 2000 के नोट को बंद करने का फैसला दे चुकी है।
₹2000 Denomination Banknotes – Withdrawal from Circulation; Will continue as Legal Tenderhttps://t.co/2jjqSeDkSk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 19, 2023
अगर आपके पास 2000 नोट है तो 30 सितम्बर तब उन सभी नोट्स को बैंक में जमा करके उसके बदले अन्य करेंसी ले सकते है। RBI ने यह भी कहा की वो 2000 के नोट्स 2018-2019 से ही छापना बंद कर चुके है।
2000 नोट को बंद करने के कारण
2000 के नोट को बंद करने के निम्न कारण है –
- कला धन पर लगाम
- नकली नोट छपाई पर लगाम
- मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम
- अन्य कारण ..