DSSSB VACANCY : DSSSB में 17000 पदों के भर्ती की घोषणा,TGT PGT PRT आदि पद

DSSSB VACANCY : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए 16 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां को विज्ञापन कार्यक्रम घोषित करने जा रहा है, इस भर्ती के संबंध में पूरी डिटेल में जानकारी हम आपको बता दें DSSSB भर्ती के माध्यम से PRT, TGT, PGT की भर्ती की जाने वाली है, अपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी मिलने वाली है, पोस्ट के अंत बने रहिए और सभी स्टडी ग्रुप में शेयर करना ना भूले |

DSSSB VACANCY 2023 :

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSB की तरफ से कितने पदों पर है भर्तियों का विज्ञापन जारी होगा,हम आपको बताते चलें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 16 हजार से ज्यादा पदों पर यह भर्तियों का विज्ञापन निकल आने वाला है, जिसमे TGT, PGT, PRT, लाइब्रेरियन आदि 16000 से ज्यादा पदों की भर्ती होगी,इसमें अपको दो के पेपर होंगे,जिसमें पेपर A और पेपर B होंगे, पार्ट A 100 नंबरों का यहां पर होगा और जिसमें GK ,GS, MATHE और रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे, PART B में 100 नंबरों का होगा जहां पर पार्ट A और पार्ट B में अभ्यर्थियों को 40% नंबर लाने ही होंगे |

DSSSB VACANCY 2023 LATEST NEWS :

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से 16000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां आने की सूचना निकल कर आ रही है जैसे कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को 16000 से अधिक पदों का अधियाचन प्राप्त हो चुका है, ऐसे में यह भर्तियों का विज्ञापन अप्रैल  महीने के अंतिम दिनों में या मई महीने के शुरुवाती दिनों से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो सकता है |

DSSSB VACANCY 2023 ELIGIBILITY :

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से योग्यता की बात करें तो यहां पर नर्सरी के लिए अभ्यर्थियों को CTET की कोई आवश्यकता नहीं है और PRT के लिए यहां पर सीटेट के साथ कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण डिप्लोमा अभ्यर्थियों के पास होना चाहिए, इसके अलावा PGT में अभ्यार्थी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट है तो वह फार्म को भर सकते हैं |

इसके अलावा उम्र सीमा की बात कर लिया जाए तो नर्सरी के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए, प्राइमरी और TGT के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 32 साल होनी चाहिए |

PGT के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 36 साल होनी चाहिए, महिला अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 40 साल होनी चाहिए वह अभ्यर्थी भर्ती के फॉर्म को भर सकते हैं |

Important Links :

Apply Online- SOON

Notification – SOON

Official Website – Click Here

Read Also: Adhaar Card Recruitment 2023: Latest Vacancy from UIDAI

FAQs

DSSSB 2023 कितने पदों की भर्ती होगी ?

DSSSB 2023 EXAM कब तक होगा ?

DSSSB 2023 Result कब तक आ सकता हैं ?

Leave a Comment